घर, आफिस, दुकानों और प्रतिष्ठानों में पुराने कैलेण्डर टंगे न रखें, इससे तरक्की में ब्रेक लग जाता है और पुरानी तिथियों के दिग्दर्शन की वजह से हम आगे नहीं बढ़ पाते हैं। पिछले समय का कोई न कोई काम हमेशा बाकी रहता है तथा वर्तमान के कर्म का आनंद प्राप्त नहीं हो पाता। यदि किसी कैलेण्डर की तस्वीर अच्छी ही लग रही हो और उसे हटाने का मन नहीं कर रहा हो तो उसके साथ का कैलेण्डर हटा दें। तस्वीर भले ही रहने दें।
भगवान की फोटो व तस्वीर अपने टेबल के काँच के नीचे रखना भी अनिष्टकारक है। इनका स्थान उच्च और दर्शनीय है।